राजधानी में तीन दिन घने कोहरे के आसार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिन घना कोहरा सताएगा। हालांकि, दिन के समय आसमान साफ रहेगा। मंगलवार के दिन भी घने कोहरे के चलते दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी कम रहा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्से में मंगलवार की सुबह के समय हल्के से घना कोहरा देखने को मिला। पालम और सफदरजंग मौसम केंद्र ने सुबह आठ बजे कोहरे की मौजूदगी दर्ज की है। यहां पर दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी नीचे चला गया। हालांकि, दिन निकलने के साथ ही कोहरा गायब हो और धूप खिल गई। दिन भर आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही के बीच भी तेज सूरज निकला रहा। इससे खासतौर पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि वातावरण में मौजूद नमी के चलते अगले तीन दिनों के बीच सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा तक देखने को मिल सकता है। जबकि, दिन के समय आसमान साफ रहेगा और खिली धूप के चलते तापमान में इजाफा होगा।

बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा: दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच प्रदूषण की स्थिति में और इजाफा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here