नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कश्मीरी गेट पुलिस ने सवारियों से झपटमारी में शामिल ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 31 साल के मोहम्मद सुहैल के तौर पर हुई है। सुहैल पर दिल्ली के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जीशान गुरुवार को अपने दोस्त के साथ कश्मीरी गेट आया हुआ था। वह मेट्रो स्टेशन गेट संख्या तीन के सामने बस का इंतजार कर रहा था। तभी ऑटो चालक वहां आया और चलने के लिए पूछा। इसी बीच जीशान अपने दोस्त के साथ बस में चढ़ने लगा तो ऑटो चालक ने उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर एसीपी कोतवाली उमाशंकर मिश्र की देखरेख में एसएचओ धर्मेंद्र कुमार की टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे आरोपी को ऑटो समेत शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि सुहैल ने फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर ऑटो खरीदा था। वह इसके साथ ही सवारियों से झपटमारी भी करने लगा था। उस पर कनॉट प्लेस और बाराखम्बा समेत छह थानों में पहले से चोरी और झपटमारी के मुकदमें दर्ज हैं।