नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-27 के क्लब में शनिवार को आरडब्ल्यूए की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग और संचालन महासचिव मूलचंद अवाना ने किया। इसके साथ ही पूरे वर्ष में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भवष्यि में किए जाने वाले विकास कार्यों की भी जानकारी दी गई। कोषाध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने वर्ष 2019-20 का लेखा-जोखा पढ़कर सुनाया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से एक वर्ष के लिए आरडब्ल्यूए का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। कोरोना काल की वजह से चुनाव नहीं होने पर एक साल के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया है।