नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 199 नये मामले दर्ज किये गये जबकि संक्रमण की दर 0.50 प्रतिशत से काफी नीचे रही। जनवरी में ऐसा सातवीं बार है जब इस महामारी के प्रतिदिन मामलों की संख्या 200 से कम रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 0.34 प्रतिशत रही। इसके अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,524 हो गई है और इस महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 10,835 पर पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,575 थी।