पंजाब के एसएएस नगर जिले में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि: केंद्र

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के साहिबजादा अजित सिंह (एसएएस) नगर जिले में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के सोपोर में कौवों में जबकि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मोर तथा नांदेड़ जिले में उल्लू में यह बीमारी पाई गई है। अबतक नौ राज्यों–केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखड़, गुजरात उत्तर प्रदेश व पंजाब — के पोल्ट्री परिंदों में बर्ड फ्लू पाया गया है। 12 राज्यों में इस बीमारी के कौवों और प्रवासी पक्षियों जैसे अन्य परिंदों में होने की पुष्टि हुई है। भारत में बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूंजा सितंबर से मार्च के बीच देश में आने वाले प्रवासी पक्षियों के जरिए फैलता है। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और गुजरात के प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण और रोकथाम अभियान चल रहा है। उसमें कहा गया है कि उन स्थानों पर निगरानी का काम चल रहा है जहां पोल्ट्री पक्षियों को छोड़कर अन्य प्रजातियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। गुजरात के राजकोट और जूनागढ़ जिले से मोरनी और तीतर के नमूनों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि नहीं हुई है। मंत्रालय ने कहा कि उन किसानों को मुआवजा दिया जाता है, जिनके पोल्ट्री पक्षियों, अंडों और पोल्ट्री चारे को राज्य की विशेष कार्य योजना के अनुसार निपटाया / निस्तारित किया जाता है। उसने कहा कि केंद्र सरकार ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से एवियन इन्फ्लुएंजा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here