किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर पिछले छह दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा है। सोमवार को नोएडा आने का कार्यक्रम था, जिसमें किसानों ने उनसे मिलने की चेतावनी दी थी। लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने के बाद किसानों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्राधिकरण के ओएसडी को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की।

गांव कटहैरा निवासी मनीष भाटी बीटीसी ने बताया कि हजारों किसान और महिलाओं ने धरना स्थल से खड़े होकर प्राधिकरण के सामने मेट्रो स्टेशन से लेकर प्राधिकरण के मुख्य द्वार तक जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। किसानों का ज्ञापन वर्चुअल मीटिंग में पहुंचाने के लिए प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार ने पहुंचकर जल्द शासन स्तर से समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया। सोमवार को सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी और जिला बार अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे सुशील भाटी एडवोकेट टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। साथ ही राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के अलग अलग राज्यों से आए प्रतिनिधि मंडल ने भी दिल्ली आंदोलन से आकर समर्थन दिया। किसानों ने बताया की कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर धरना स्थल पर किसानों द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here