पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई को मार डाला

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में योगेश शर्मा हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सोमवार को सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में योगेश के चचेरे भाई अजीत शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजीत को अपनी पत्नी और योगेश के बीच अवैध संबंध का शक था। अजीत ने 20 जनवरी की रात योगेश को करावल नगर में शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास बुलाकर शराब पिलाई। फिर उससे पत्नी के साथ रिश्ते के संबंध में पूछताछ की। जवाब नहीं देने पर उसका गला दबाने का प्रयास किया, इसके बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस 26 वर्षीय अजीत से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 20 जनवरी की रात शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक के बेहोशी की हालत में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। उसकी पहचान गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले योगेश के रूप में हुई। उसके शरीर पर चाकू से हमले के निशान थे। पुलिस ने 23 जनवरी को हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसीपी हरीश कुकरेती की देखरेख में एसएचओ करावल नगर राम अवतार त्यागी, एसएचओ खजूरी खास पवन कुमार, एसएचओ सोनिया विहार सत्यवान, एसआई जितेंद्र, मंदीप, रवि और लव देसवाल की टीमें बनाई गईं। टीम ने योगेश शर्मा की मोबाइल की सीडीआर और आसपास के सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि योगेश और अजीत की पत्नी के बीच फोन पर रात में देर तक बातें होती थीं। अजीत के मोबाइल की लोकेशन भी वारदात के समय शिव विहार मेट्रो स्टेशन के आसपास ही मिली। दोनों एक साथ शराब भी पीते थे। पुलिस ने अजीत से पूछताछ की लेकिन उसने हत्या के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने मृतक के होठों पर लगे नाखूनों के निशानों की डॉक्टरों से जांच कराई। इस दौरान अजीत के नाखूनों के निशान होने की बात सामने आई। पुलिस ने अजीत से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके और योगेश के पिता आपस में भाई हैं। दोनों की मां भी सगी बहने हैं। योगेश और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था। इसलिए 20 जनवरी को वह योगेश को शराब पिलाने के बहाने मेट्रो स्टेशन के करीब बुलाया था और हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here