नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जामिया नगर इलाके में कारोबार में हुए घाटे के बाद अपने दोस्त से 20 हजार रुपए मांग रहे युवक ने रुपये न मिलने पर अपने दोस्त पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी मोहम्मद फैसल ने घायल तहसीन आलम पर कैंची से आधा दर्जन वार किए और फरार हो गया।
आलम के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जामिया नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से दो कैंची बरामद की गई है। आरोपी कोरोना काल में हत्या के दो मामलों में जमानत पर बाहर आया है। पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि जामिया नगर थाना पुलिस को अलशिफा अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक तहसीन आलम को धारदार हथियार द्वारा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने बताया उसके साथी फैसल उससे 20 हजार रुपये मांग रहा था, मना करने पर हमला कर दिया। आरोपी फैसल एम्स में इलाज करवाते पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि पीड़ित और उसने एक कंपनी में 20-20 हजार रुपये लगाए थे, लेकिन उन्हें घाटा हो गया। इसलिए वह अपने 20 हजार रुपये मांग रहा था। आरोपी घटना के बाद शहर छोड़ने की योजना बना रहा था। आरोपी पर इससे पहले हत्या के प्रयास और चोरी के दो मामले दर्ज हैं।