सोनीपत, नगर संवाददाता: किसानो के साथ कहासुनी व मारपीट के बाद सोनीपत के योगेश को पुलिस जांच मे शमिल किया गया।
इस प्रकरण पर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि योगेश निवासी न्यू जीवन नगर सोनीपत दिल्ली में अपने मामा के घर बच्चा पैदा होने पर गया था। जो वापिस आते समय बोर्डर पर चाउमीन खा रहा था इसी दोरान किसान के साथ अभद्र व्यवहार करने पर पकड कर अपने साथ ले गये थे। इसके उपरांत प्रैस कांफ्रैस करवाकर पुलिस को सौपा गया था। पुलिस द्वारा मैडिकल परिक्षण करवाया गया इसके पश्चात इसका चरित्र सत्यापन व पूर्व का रिकार्ड हासिल किया फोन डिटेल निकलवाई गई जिस आधार पर सामने आया कि साजिश, हिंसा व षडयंत्र करने की कोई योजना नही थी और न ही पुलिस शमिल है ओर ना ही प्रदीप नाम का एसएचओ पाया गया। युवक पहले कुण्डली फैक्ट्री मे नौकरी करता था।