मोदीनगर, नगर संवाददाता: श्याम सिंह बिल्डिंग तोड़ने के विरोध में व्यापारियों का धरना छठे वें दिन भी जा रही है। बुधवार को महिलाएं व बच्चे धरने पर बैठे। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक पालिका अधिकिारयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी ,तब तक धरना जारी रहेंगा। बता दें कि गत 15 जनवरी को श्याम बिल्डिंग तोड़ने को लेकर व्यापारियों नेजमकर हंगामा किया था और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे। मंगलवार को व्यापारियों ने मोदीनगर तहसील का घेराव कर जमकर हंगामा भी किया था। बुधवार को व्यापारियों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। व्यापारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेंगा। जबकि बिल्डिंग स्वामी अंकुर चैधरी का कहना है कि मार्केट पूरी तरह से जर्जर हो गई और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 70 प्रतिशत से अधिक इमारत गिर चुकी है और अब कुछ ही दुकानदार बचे हुए हैं।