कांग्रेस को जमीनी स्तर पर करना है मजबूत: अनुज अत्रेय

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूती दिलाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष चैधरी नें व्याप्त स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। उनके द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हर वार्ड में गली -गली घूम रहे हैं और वर्करों के साथ बैठकें ले रहे हैं और जो भी क्रीम सामने निकल कर आएगी उसे ही सन्गठन की बागडोर सौपीं जाएगी यह कहना था बाबरपुर विधानसभा के तहत कर्दम पुरी वार्ड से पर्यवेक्षक अनुज अत्रेय का।
श्री अत्रेय नें उक्त विचार कर्दम पूरी वार्ड में कांग्रेस वर्करों की बैठक में व्यक्त किये। इस मौके पर बाबरपुर जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश जैन,प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट हाजी जरीफ ब्लाक अध्यक्ष सगीर के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस वर्कर मौजूद थे। सभा में इतनी भीड़ देख श्री अत्रेय काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कैलाश जैन नें कहा श्री अत्रेय काफी जुझारू तथा जमीनी नेता है लिहाजा वे जमीन से जुड़े नेता का चयन ही करेगें। श्री जैन नें कहा लोग अब भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की असलियत पहचान चुके है। और दोनों के शासन से दुखी हो चुके है। इन दोनों का विकल्प केवल और केवल कांग्रेस ही है।
उक्त बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट हाजी जरीफ की और से किया गया था। हाजी जरीफ नें कहा भाजपा नें जहां पुरे मुल्क के लोगो को धोखा दिया है वहीं आप पार्टी राजधानी दिल्ली के लोगो को गुमराह करती रहती है। उन्होंने कहा अब इनके झासे में आने की जरूरत नहीं है।
इस मौके पर हाजी नसीब आलम,हाजी युसफ,रहिस मलिक,हाजी नासिर,हाफिज सलीम,हाफिज दिलशाद,दिलशाद कुरैशी,इमदाद चैधरी,शहनवाज,हाजी सुलेमान,नईम भाई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here