साइबर सिटी में कम नहीं हो रही जालसाजी

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: साइबर सिटी में जालसाजों का जाल कम होने का नाम नहीं। प्रतिदिन विभिन्न थानों में दो से तीन मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकतर मामले आनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे फोन से बातचीत के आधार पर न ही लेन-देन करें और न ही अपने खाते के बारे में किसी को जानकारी दें। यही नहीं यदि कोई पेटीएम की केवाइसी कराने को लेकर फोन करे तो उसकी बातों में न आएं।

केवाइसी कराने के नाम पर ठगी

सेक्टर-44 में किराये पर रहकर एक निजी कंपनी में काम करने वाले पीके सिंह को एक व्यक्ति ने फोन करके पेटीएम की केवाइसी कराने की बात की। पीके सिंह न केवल उसकी बातों में आ गए बल्कि उसे पेटीएम के बारे में पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद उनके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीके सिंह ने बताया कि उन्होंने पेटीएम मुख्यालय में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

फोन नंबर हैक करके पैसे निकाले

सेक्टर-52 निवासी अनु गुप्ता का अभिषेक बनर्जी नामक व्यक्ति ने उनके सभी फोन हैक करके उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। न केवल फोन नंबर बल्कि उनकी ईमेल भी जालसाज ने हैक कर लिया था। अनु गुप्ता का कहना है कि पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई करे। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here