मोबाइल चोरी करने वाले तीन दबोचे

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों ने 15 दिन पहले ऐच्छर स्थित दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल चोरी की वारदात की थी। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से दुकान से चोरी किए गए 14 मोबाइल फोन बरामद किए है।

ग्रेनो के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान इसरार निवासी बुलंदशहर, मुस्तकीम उर्फ सलमान और मन्नान निवासी मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुई है। तीनों बदमाशों ने चार जनवरी की रात को ऐच्छर स्थित दुकान शटर तोड़कर 20 मोबाइल फोन चोरी किए थे। यह बदमाश दुकान के समीप लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे। पुलिस ने इनके पास से दुकान से चोरी किए गए 14 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। पुलिस इनसे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here