नोएडा, नगर संवाददाता: जलवायु विहार कॉलोनी निवासी नीरज शनिवार शाम को परिवार के साथ बाजार में गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके मकान की छत पर लगी जाली को तोड़कर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने मकान से 70 हजार रुपये और लाखों कीमत के आभूषण चोरी कर वहां से फरार हो गए। रात के समय परिवार जब वापस घर पहुंचा तो घर में बिखरा हुआ सामान देखकर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाना पुलिस से की है।