नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए समर्पित अपनी तरह की पहली वित्तीय व्यवस्था ‘पूर्वोत्तर उद्म कोष्’ युवा उद्यमियों तथा स्टार्ट-अप के बीच लोकप्रिय हो रही है। ‘पूर्वोत्तर उद्म कोष्’ (एनईवीएफ)’ की शुरुआत पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने की थी तथा इसका उद्देश्य क्षेत्र में व्यवसायों के विकास और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। सिंह ने कहा कि मंत्रालय ने पूर्वोत्तर विकास वित्त निगम लिमिटेड के साथ मिलकर 100 करोड़ रूपये के शुरुआती कोष के साथ एनईवीएफ की स्थापना की है। इस कोष का लक्ष्य स्टार्ट अप तथा विशिष्ट व्यावसायिक अवसरों में निवेश करना है ताकि नए उद्यमियों को संसाधन उपलब्ध करवाए जा सके। सिंह ने कहा कि यह कोष विविध पृष्ठभूमि के युवाओं के विभिन्न समूहों को आकर्षित कर रहा है।