जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी एस राज लिंगम द्वारा आज प्रातः 10.00 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।

औचक निरीक्षण में उ0प्र0 अनु0जा0वित्त एवं विकास निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैय्या कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय के प्रेमचंद शर्मा-वरिष्ठ सहा0, अभिमन्यु प्रसाद चपरासी। जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय के रिज्वानुल्लाह -उर्दू अनुवादक, अनिरुद्ध प्रसाद वाहन चालक, पवन कुमार गुप्ता सम्बद्ध, एवं सुनील कुमार ओझा। स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय के संतोष कुमार चैबे, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप सिंह,बबीता सिंह,अवनीत सिंह,अवजीत राय,सीमा चैहान। सहा0 आयुक्त एवं सहायक निबन्धक कार्यालय के हरेंद्र कुशवाहा, सच्चिदानंद पांडेय,किरन सिंग, राजू यादव। सहा0 अभियंता लघु सिंचाई कार्यालय के राजकुमार प्रसाद, मंत्री प्रसाद कुशवाहा, कृष्णानंद शर्मा, चन्द्र देव यादव। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ईशा मुहम्मद अंसारी। कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के दिनेश कुमार श्रीवास्तव। डीसी मनरेगा कार्यालय के असीम कुमार मल्ल, पंकज कुमार। जिला विकास अधिकारी कार्यालय के विष्णु कुमार गुप्त, विजय कुमार पांडेय, राजेन्द्र राव, श्रीमती सुनीता रानी चैहान, अजय कुमार, सुभाष चन्द्र अनुपस्थित पाए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा, उन्होंने उक्त सभी अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here