नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नागालैंड भवन के कर्मचारी के घर से 13 लाख रुपये के कीमती गहने चोरी हो गए। चोरी का शक घर में रिनोवेशन का काम कर रहे मजदूरों पर है। पीड़ित ने सोमवार को मालवीय नगर थाने में अपनी शिकायत दी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले में घर में काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रजनीश कुमार अपने परिवार के साथ मालवीय नगर इलामें रहता है। वह नागालैंड भवन में काम करते हैं और उनकी अलमारी में एक लॉकर बना हुआ है। लॉकर में सोना, चांदी और कुछ पैसे रखे हुए थे। शनिवार को उनके घर में पुताई का काम हो रहा था, जिसके लिए उन्होंने अलमारी खाली की थी। हालांकि अलमारी का लॉकर वैसे ही छोड़ दिया था। इसके बाद जब अगले दिन उन्होंने अलमारी का लॉक खोल कर देखा, तो वहां गहने नहीं थे। उन्होंने बताया कि घर में करीब 25 तोले सोने और लगभग एक किलो चांदी थी।