हर कॉलेज में पांच सीट पर दाखिले का आदेश रद्द

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों में पांच अतिरिक्त सीटों पर दाखिला का आदेश रद्द हो गया है। डीयू के डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणि ने बताया कि इन पांच सीटों पर अब दाखिला नहीं होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या फिर अगले वर्ष पांच सीटों पर यह दाखिला होगा या इस आदेश को रद्द कर दिया गया है तो उनका कहना था कि यह आदेश अब रद्द हो गया है।

ज्ञात हो कि डीयू के इस आदेश से डीयू के विद्वत परिषद, कार्यकारी परिषद छात्र संघ सहित कई प्रिंसिपल असहमत थे और इसे भेदभावपूर्ण बता रहे थे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने भी इस आदेश को वापस लेने की मांग की थी।

डीयू में कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉ. राजेश झा का कहना है कि यह डीयू सबका है और सबके लिए है। इसलिए पांच सीटों पर अलग से दाखिले का निर्णय भेदभावपूर्ण था। इसलिए हम लोग इसका विरोध कर रहे थे। हमें खुशी है कि डीयू ने इस निर्णय को रद्द कर दिया है।

डीयू के एक कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि यह आदेश जब से आया तब से लगातार दाखिले के लिए फोन आ रहे थे। तमाम कॉलेज के प्रिंसिपल इसको लेकर असमंजस में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here