आपात स्थिति के करीब पहुंची दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली की हवा बुधवार के दिन आपात स्थिति के करीब पहुंच गई। हवा में पीएम 2.5 का स्तर आपात स्तर से ऊपर और पीएम 10 का स्तर आपात स्तर के पास मौजूद है। समग्र तौर पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार दूसरे दिन भी गंभीर श्रेणी में रहा। केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर का अनुमान है कि गुरुवार के दिन भी प्रदूषण की स्थिति लगभग ऐसी ही रहने की संभावना है।

यूं तो दिल्ली के लोग लगातार ही प्रदूषण से भरी जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। लेकिन, मंगलवार से हालात और बदतर हो गए हैं। मंगलवार से ही वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में यानी 400 के अंक के पार हो चुका है। बुधवार को प्रदूषण के स्तर में और भी ज्यादा इजाफा हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 432 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों का सूचकांक 400 के अंक के ऊपर है। शाम पांच बजे हवा में पीएम 10 की मात्रा 480 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 की मात्रा 313 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। मानकों के अनुसार हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। इस अनुसार दिल्ली की हवा में अभी लगभग पांच गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद हैं।

जबकि, हवा में पीएम 10 की मात्रा 500 से ज्यादा होने और पीएम 2.5 की मात्रा 300 से ज्यादा होने पर उसे आपात स्थिति मानी जाती है। इस हिसाब से देखा जाए तो पीएम 2.5 का स्तर दिल्ली में आपात स्थिति में है और पीएम 10 का स्तर आपात स्थिति के बिलकुल करीब पहुंचा हुआ है।

सफर का अनुमान है कि दिल्ली की हवा अभी खराब रहेगी। गुरुवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में ही रहने की संभावना है। जबकि, शुक्रवार को इसमें थोड़ा सुधार हो सकता है। लेकिन, फिलहाल इसके बेहद खराब श्रेणी से नीचे आने की संभावना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here