गाजियाबाद, नगर संवाददाता: कविनगर थाना क्षेत्र के लालकुआं पर एक तेज गति से आते ट्रक ने पीछे से एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली निवासी कमलेश द्विवेदी द्वारा की कई रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके रिश्तेदार दिनेश दुबे निवासी मैनपुरी अपने घर जाने के लिए 20 दिसंबर को करीब 11 बजे लालकुआं पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति के आते एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।