कला उत्सव प्रतियोगिता के अंतिम दिन टॉय मेकिंग एवम पेंटिंग प्रतियोगिया करवाई

मेवात, नगर संवाददाता: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में चल रहा राज्य स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव प्रतियोगिता का कोरोनो के कारण वर्चुअल तरीके से आयोजन लघु सचिवालय नुह के हाल में किया गया। कार्यक्रम का अंतिम दिन बच्चों ने अपने टैलेंट से खिलोने एवम पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा 9 से 12 में पढने वाले विभिन्न श्रेणी व विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कलाओं में भाग ले रहे। चार दिन तक चली प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉक्टर अब्दुल रहमान डीपीसी, सरोज दहिया डिप्टी डीईओ, हरीश यादव, राजेश यादव, अभिषेक, सगीत अध्यापक घनश्याम, ललित धीमान, रोहताश बीआरपी, दयाराम जेई, नशिम, मनीष, खालिद, देवेन्द्र, मोहम्मद शौकीन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here