नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने डीडीए की करोड़ों की जमीन खाली पड़ी हुई है। खास बात ये है कि खुद डीडीए को इस बात का पता नहीं था। अब स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद डीडीए ने इस जमीन का पोजेशन ले लिया है और जल्द ही इस पर प्रोजेक्ट लागाने वाली है।
स्थानीय विधायक और विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल बताते हैं कि मेट्रो स्टेशन के निर्माण के समय सड़क के दूसरी तरफ की जमीन भी मेट्रो को दी गई थी। जिसके बाद यहां झुग्गियां खड़ी हो गई थीं और ठेकेदार की गाड़ियों की पार्किंग बन गई थी। उन्होंने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों कि जमीन खाली कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद अब यहां से बड़ी संख्या में झुग्गियां हटा दी गई हैं। जो शेष बची है वे भी इस महीने के अंत तक हटा दी जाएंगी।
राम निवास गोयल बताते हैं कि इसके बगल में ही दो एकड़ की जमीन पड़ी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इस पर बाउंड्री वॉल तो खड़ी कर दी गई है, लेकिन जमीन के खाली होने की वजह से यहां झाड़ियां उग आई हैं। जो इलाके की खूबसूरती तो बिगाड़ते हैं, साथ ही मच्छरों के पनपने का अड्डा बने हुए हैं। गोयल बताते हैं कि इस जमीन को जल्द इस्तेमाल में लाया जाएगा। इसके लिए डीडीए से प्रोजेक्ट लाने को कहा गया है।