नई दिल्ली, नगर संवाददाता: विकासपुरी पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है। जो पिक पॉकेटिंग भी करता था। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 5 मोबाइल और चोरी का एक स्कूटी बरामद किया है।
विकासपुरी थाने की पुलिस टीम, जिसमे हेड कॉन्स्टेबल नाहर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल भगत, कॉन्स्टेबल राजवीर, कॉन्स्टेबल, अमित, कोस्टेबल और रूप सिंह शामिल थे। शाम को पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उन्हें स्कूटी पर दो लड़के आते दिखे, संदिग्ध दिखने पर जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो, वे वहां से भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोबाइल बरामद किया।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो, 5 मोबाइल मिले जो, चोरी के निकले साथ ही जिस स्कूटी भी चोरी था। वहीं पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि विकासपुरी और आसपास के इलाके में स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दें चुका है। इनकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग की लगभग दर्जनभर मामले को सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है।