नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में शनिवार को 16 साल के किशोर को पालतू कुत्ते ने काट लिया। किशोर ने कुत्ता मालिक पर जान-बूझकर कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 16 वर्षीय चिराग परिवार के साथ न्यू उस्मानुपर इलाके में रहता है। वह आठवीं का छात्र है। शनिवार को चिराग घर के पास गली में दुकान से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान कमल नाम का एक शख्स अपना पालतू कुत्ता लेकर आ रहा था। आरोप है कि जब वह कुत्ते के पास पहुंचा, तभी कमल ने कुत्ते का पट्टा छोड़ दिया। इसके बाद कुत्ते ने चिराग के पैर को पंजों से खरोच डाला और हाथ में काट लिया। चिराग भाग कर घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। परिजन चिराग को तुरंत जग प्रवेश चंद अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार हुआ। चिराग के बयान पर पुलिस कमल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।