फरीदाबाद, नगर संवाददाता: विवाह समारोह से 11 वीं कक्षा की एक छात्रा 9 दिसंबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। तीन दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। छांयसा थाना पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर गायब युवती की तलाश शुरू कर दी है।
लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में शादी थी। उसमें परिवार के लोग शादी में भाग ले रहे थे। 9 दिसंबर की रात करीब 11-12 बजे से उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थतियों में गायब हो गई। जांच अधिकारी राकेश ने बताया कि मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही हैं।