महिला कांग्रेस ने सरकार पर लगाया असंवेदनशीलता का आरोप

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली महिला कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर महिलाओं के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केजरीवाल सरकार ने शीला सरकार द्वारा वर्ष 2010 में लागू की गई किशोरी योजना बंद कर दी है। इस योजना के तहत स्कूली छात्राओं को प्रतिमाह निशुल्क सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराए जाते थे।

अमृता धवन ने कहा कि राज्य सरकार ने किशोरी योजना को बंद करके 2019 में उड़ान नाम से योजना शुरू की। इसके तहत सरकार ने छह रुपये की दर से छह नैपकिन का पैकेट पचास हजार छात्राओं को मुहैया कराने का लक्ष्य रखा। योजना के लिए टेंडर जारी करके कंपनी को नामित किया गया। उड़ान योजना के द्वारा सिर्फ तीस हजार लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता इससे भी जाहिर होती है कि किसी भी महिला को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here