महिला की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का केस

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सागरपुर इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार को सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के बयान पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को महिला के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पति का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए संबंधित एसडीएम को सूचना दे दी है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतका 25 वर्षीय हिना के पिता मुन्ना हसन ने बताया कि हिना का निकाह 2017 में सागरपुर के साहिल से हुआ था। आरोप है कि साहिल के परिजन निकाह के बाद से ही हिना को रुपयों के लिए परेशान करने लगे। बेटी की परेशानी को देखते हुए उन्होंने कई माह तक लगातार 4-5 हजार रुपये उसे और फिर बीच-बीच में भी देते रहते थे। लेकिन इसके बावजूद साहिल और उसके परिजन हिना के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर की दोपहर को उन्हें उनके भांजे का फोन आया। उसने बताया कि हिना की मौत हो गई है, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे। उधर, पुलिस अधिकारी का कहना है कि 6 दिसंबर को ही उन्हें सूचना मिली कि महिला ने फांसी लगा ली है। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि हिना अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, हिना के पति ने अपने बयान में बताया है कि 6 दिसंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे हिना कमरे में अकेली थी। इसी दौरान उसने पंखे से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। जब वह कमरे में पहुंचा तो वह पंखे से लटकी हुई थी। उसने पंखे से उतारकर उसे बिस्तर पर रखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here