कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी का स्वागत किया गहलोत नें

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: महामारी कोरोना काल के चलते हुए इस जानलेवा संकट से जूझते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में कार्यरत सभी तबके के कर्मचारी जिनमे, सफाई कर्मचारी, माली, पेंटर, फिटर, क्लर्क, बेलदार इत्यादि सभी, कुशल अर्धकुशल एवं अन्य श्रेणियों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करके एक नया आयाम पेश किया है।

इस सम्बंध में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि जिस प्रकार संकट के इस दौर में भी दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एवं सभी वर्गों के कर्मचारी विशेष तौर पर दिल्ली नगर निगम में पिछले 25 वर्षों से नियमित होने की बाट जोह रहे कच्चे/एवजीदार एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए सुखद खबर है कि अब दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन निर्धारित किया है उसके अनूरूप ही विभगो की तरफ से वेतन आबंटित होगा।

चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि वर्तमान वेतन में किया गया इजाफा चालू वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2020 से माना जायेगा जिसके फलस्वरूप कर्मचारी एरियर के भी अधिकारी होंगे। गहलोत ने कहा कि जहां तक निजी कंपनियों में कार्यरत मजदूरों की बात है वहां ठेकेदारों की मनमानी है, इस गम्भीर व्यवस्था और ठेकेदारों की मनमर्जी के विरुद्ध कड़े प्रयास किये जायेंगे जिसमे उनमे लाइसेंस निलंबन तक कि प्रकिया को भी अपनाया जाएगा। वहीं संजय गहलोत ने दिल्ली सरकार के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here