नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपनी मांगों के हक में संघर्ष कर रहे किसानों के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा की गई निम्न स्तर की बयानबाजी की तीखी निंदा की है और ऐलान किया है कि कमेटी डट कर किसानों के साथ खड़ी है।
आज यहां जारी किए एक बयान में कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पहले भाजपा के नेता दुष्यंत गौतम ने आंदोलन को शाहीन बाग से जोड़ा जबकि शाहीन बाग एक फिरके का आंदोलन था और यह संघर्ष किसानों का संघर्ष है जिसमें हर धर्म के किसान शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अब रतन लाल कटारिया ने कहा है कि ईश्वर किसानों को सद्बुद्धि दे तथा किसान कहीं और जा कर मरें। ऐसी बयानबाजी बहुत ही निम्न एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर इस सरकार को व उसके नेताओं को सद्बुद्धि दे तांकि किसानों की जायज मांगों को तुरंत मान कर इस मसले का हल निकाले।
स. सिरसा ने ऐलान किया कि हम किसानों के आंदोलन के साथ डट कर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की बयानबाजी वास्तव में आंदोलन को कमजोर व फेल करने की कोशिश है जो कभी सफल नहीं होगी। इस दौरान दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने आज सिंघू, टिकरी व गाजियाबाद सरहदों पर संघर्ष कर रहे किसानों के लिए लंगर की सेवा 5वें दिन भी जारी रही। लंगर के साथ-साथ मैडिकल सहुलियतों की सेवाएं भी जारी रहीं।