सरोजिनी नगर मार्केट में वालंटियर सामाजिक दूरी का पालन कराएंगे

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सरोजिनी नगर मार्केट में सामाजिक दूरी का पालन कराने को लेकर सिविल डिफेंस के वालंटियर्स तैनात कर दिए गए हैं। इस कार्य में पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज कराया जा रहा है।

दरअसल दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार में हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे। लोग एक-दूसरे से सटकर खरीदारी कर रहे थे और सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ रही थी, जिसके बाद से मार्केट की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि अब बाजार के हालात पहले से काफी बेहतर हैं। मार्केट के पांच प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। सिविल डिफेंस वालंटियर और दिल्ली पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। बाजार में सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जा रहा है। दुकानदार भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे है। बाजार से करीब दो हजार हॉकर्स को हटा दिया गया है। यह हॉकर्स चलते-फिरते अपना सामान बेचते थे, उसकी वजह से भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था।

कनॉट प्लेस में एसएमएस से जागरूकता: कनॉट प्लेस में एसएमएस यानि सेनेटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग वाले पोस्टर के जरिए कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे लोग खरीदारी के दौरान इन बातों का ख्याल रखें। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने बताया कि जागरूकता के लिए इनर और आउटर सर्किल के सभी ब्लॉक में कोरोना की जागरूकता वाले एसएमएस वाले पोस्टर लगाए गए है। दुकानों पर भी कोरोना के दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन किया जा रहा है, लेकिन हॉकर्स को लेकर मार्केट में परेशानी जरूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here