श्री विश्वकर्मा भगवान जयंती को धूमधाम से मनाया गया

बाड़मेर/राजस्थान, नरेश सुथार: कल्याणपुर. श्रष्टि रसियता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के महापर्व पर सुथार समाज कल्याणपुर में भगवान विश्वकर्मा जी के जयंती महोत्सव पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया और सुबह में हवन पूजा अर्चना किया गया उसके बाद में सुथार समाज ने मन्दिर परिसर से लेकर पूरे कल्याणपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली उसके बाद में सभी ने प्रसाद लिया और कमेटी के अध्यक्ष ठाकरराम जी ने बताया कि बहुत ही अच्छे से समाज ने साथ मिलकर जयंती को सफल बनाया। डूंगरराम अराबा, घड़ोई सरपंच घेवरराम जी, सोनाराम जी टिबानीया, पपुराम जी सरवड़ी, लादूराम जी चारलाई, वीरमराम जी दईपड़ा, व समस्त सुथार समाज कल्याणपुर,

श्री विश्वकर्मा भगवान जयंती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here