नई दिल्ली/नगर संवाददाता : राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। हफ्तेभर में दिल्ली में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब 5 बजे मिली और दमकल की 20 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन आग प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने स्थित बल्ब की एक फैक्ट्री तक फैल गई थी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के फिल्मीस्तान में एक फैक्ट्री में रविवार को लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी। फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ ने 53 लोगों की जान बचाई थी। इस दर्दानाक हादसे को उपहार सिनेमा त्रासदी के बाद सबसे भयावह अग्निकांड माना जा रहा है। उपहार सिनेमा हादसे में 59 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक झुलस गए थे।