इंदौर/नगर संवाददाता : जिले के महू में 4 साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट परिसर में वकीलों ने पीट दिया। शनिवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी को पेशी के लिए आज जिला कोर्ट लाया गया था। मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को देखकर वकीलों ने आपा खो दिया और उसकी धुनाई कर दी। जैसे-तैसे पुलिस ने पुलिस बाहर निकाला।
उल्लेखनीय है कि महू में गत दिनों हुई हृदय विदारक घटना के बारे में जिसने भी सुना सिहर गया। वहशी दरिंदे ने मासूम को दुष्कर्म के बाद मारकर एक खंडहर में फेंक दिया था।
हालांकि कुछ ही दिनों में पुलिस ने अंकित नामक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने अंकित को कोर्ट में पेश किया। आरोपी अंकित की पिटाई होते देख पुलिस द्वारा आरोपी को बचाकर तुरंत गाड़ी में बैठाया और उसे जेल भेज दिया।