उन्नाव केस : प्रियंका का बड़ा आरोप, आरोपियों का भाजपा से कनेक्शन

लखनऊ/नगर संवाददाता : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया है कि उन्नाव कांड में शामिल आरोपियों को इसलिए बचाया जा रहा है क्योंकि उनका भाजपा से कनेक्शन है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता का पूरा परिवार पिछले एक साल से लगातार परेशान है। मैंने सुना है कि इस मामले में शामिल लोगों का भाजपा से संबंध है। इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है। गांधी ने कहा कि राज्य में अपराधियों में कोई डर नहीं है।
प्रियंका ने आज पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि यूपी में अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है, लेकिन जिस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं उन्हें देखकर लगता है कि राज्य महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।

उल्लेखनीय है कि उन्नाव की गैंगरेप पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। आरोपियों ने दुष्कर्म पीड़िता को उस समय जला दिया था, जब वह कोर्ट में पेशी पर जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here