इंदौर, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले एक माह से कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। यहाँ कोरोना से दो लोगों की मौत होने के साथ 35 नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 18 जनवरी को कोरोना से दो लोगों की मौत होने के साथ 35 नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। जिले के 210 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वास्थ्य करार देने के बाद कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1332 रह गए हैं। जिले में अब तक 740103 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए हैं, जिसमें 57097 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से 54845 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गया है। अब तक इलाज के दौरान 920 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में औसतन तीन हजार से कोरोना के संदेहियों के सेम्पल जांचे जा रहे हैं।