लखनऊ/नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पीड़िता की हालत बेहद नाजुक होने की स्थिति में अब पीड़िता को जल्द से जल्द दिल्ली ले जाने की तैयारी सरकार कर रही है और डॉक्टरों से बातचीत के बाद शाम 6ः30 बजे तक डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में 90प्रतिशत आग से झुलस चुकी रेप पीड़िता को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली ले जाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़िता को एअरलिफ्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पीड़िता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है और लखनऊ पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए गए।
लखनऊ के सिविल अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर की ड्यूटी लगाई जा रही है। जानकारी के अनुसार आज शाम 6ः30 बजे तक पीड़िता को एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़ी निर्देश के बाद पीड़िता के इलाज का सारा खर्चा सरकार की तरफ से उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश जारी किए हैं इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।