बेंगलुरु/नगर संवाददाता : हैदराबाद में 27 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना से पूरा देश सदमे में है। सभी जगह इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच, बेंगलुरु पुलिस ने सकारात्मक कदम उठाते हुए दावा किया है कि वह किसी भी कॉल का 7 सेकंड में जवाब देगी।
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने कहा कि हम सभी बेंगलुरु के निवासियों के सात बेंगलुरु की यात्रा पर आने वाले लोगों को उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हम आपको 100 फीसदी सुरक्षा का वादा करते हैं।
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु पुलिस किसी भी कॉल का 7 सेकंड के भीतर जवाब देगी। साथ एसएमएस भी भेजा जाएगा। उल्लेखीय है कि हाल ही में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास एक पशु चिकित्सक को दुष्कर्म के बाद वीभत्स तरीके से जलाकर मार दिया।