के. चंद्रशेखर राव ने दी टीएसआरटीएस कर्मचारियों को खुशखबरी, कहा. 100 करोड़ देंगे निगम को

हैदराबाद/नगर संवाददाता : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के 48,000 से अधिक कर्मचारियों को गुरुवार को खुशखबरी देते हुए कहा कि कर्मचारी शुक्रवार सुबह से अपनी ड्यूटी पर लौट सकते हैं।

राव ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौटने के लिए कोई शर्त नहीं लगाई जाएगी ताकि कर्मचारी खुशी-खुशी काम पर आ सकें और यदि आवश्यक हो तो 100 करोड़ रुपए निगम को प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि 52 दिन की हड़ताल अवधि के दौरान जिन कर्मचारियों की मौत हो गई थी, उनके परिवार के सदस्यों को आरटीसी में या सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य निगम के अस्तित्व को सुनिश्चित करना है जिसके लिए हर डिपो में कर्मचारी संघ के स्थान पर सरकार कल्याण परिषद की स्थापना की जाएगी। राव ने यह भी घोषणा की कि किराए में सोमवार से 20 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की जाएगी तथा अस्थायी कर्मचारियों के मामले में भी सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here