कोलकाता/नगर संवाददाता : बांग्लादेश ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह भारत का पहला डे.नाइट टेस्ट है। भारत में यह पहला टेस्ट मैच है जिसमें पहली बार पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैच से जु़ड़ी हर जानकारी।
. बांग्लादेश ने टॉस जीताए पहले बल्लेबाजी का फैसला।
. दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेंगी।
. इस मैच को देखने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत आईं हुई है।
. अब तक खेले गए 11 डे.नाइट टेस्ट मैचों में से 9 मेजबान टीमों ने जीते हैं।
. इंदौर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने पारी और 130 रनों से जीता था।