देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने कारोबार बंद करने की खबर को बताया अफवाह

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : सरकार ने भारत में वोडाफोन ग्रुप द्वारा कारोबार की अनिश्चितता संबंधी बयान देने पर नाखुशी प्रकट की। ग्रुप ने दूरसंचार कंपनियों पर करीब 1ण्33 लाख करोड़ रुपए के देनदारी संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कथित रूप से ऐसी टिप्पणी की थी।
समझा जाता है कि वोडाफोन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक रीड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वादा किया है कि उनकी कंपनी निवेश में लगी रहेगी तथा उन्होंने मीडिया पर उनके बयान को तोड़.मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।

दूरसंचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, सरकार ने भारत में दूरसंचार क्षेत्र के बारे में दिए गए वोडाफोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के बयान पर नाखुशी प्रकट की है और उससे असहमत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here