नोटबंदी के 3 साल, प्रियंका का बड़ा बयान. यह एक आपदा थी, जिसने अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थीए जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी।
नोटबंदी के नकारात्मक प्रभाव से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था, 33 प्रतिशत लोगों की राय
प्रियंका ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहक़ीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए।
उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा।
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी को आज तीन साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए इसकी घोषणा की थी। उस दिन सरकार ने हजार और 500 के नोट अचानक बंद कर दिए थे। इससे देश में अफरातफरी मच गई थी और बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारे दिखाई दी थी। इसी समय सरकार ने 2000 और 500 के नए नोट जारी किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here