पहलवान योगेश्वर और बबीता राजनीति के अखाड़े में हुए चित

भिवानी/नगर संवाददाता : हरियाणा की राजनीति के अखाड़े में पहली बार उतरे पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव लड़ने के लिए बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस की नौकरी छोड़ी थी। वहीं योगेश्वर दत्त भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त को कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा ने मात दी। वहीं बबीता फोगाट को निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर से हार का सामना करना पड़ा। बबीता तीसरे स्थान पर रहीं।

हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे योगेश्वर दत्त और कांग्रेस उम्मदीवार कृष्ण हुड्डा के बीच कड़ी टक्कर हुई। शुरुआती रुझानों में योगेश्वर दत्त आगे चल रहे थे लेकिन अचानक पूरा खेल पलट गया और कृष्ण हुड्डा ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को पटखनी दे डाली। योगेश्वर दत्त को 4 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा।

बबीता फोगाट को भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बबीता को निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर से हार का सामना करना पड़ा। कॉमनवेल्थ गेम्स की 2 बार की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान बबीता फोगाट दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही थीं। उनसे बेहतर प्रदर्शन जननायक जनता पार्टी के सतपाल सांगवान का रहा।

बड़ी बात ये है कि चुनाव लड़ने के लिए बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस की नौकरी छोड़ी थी। वहीं योगेश्वर दत्त भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के टिकट पर एक और स्टार खिलाड़ी ने चुनाव लड़ा और वो जीते भी। पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने पेहोवा सीट से जीत का परचम लहराया। संदीप सिंह ने पेहोवा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप सिंह को मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here