नई दिल्ली/नगर संवाददाता : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को पीठ में दर्द के कारण नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे रातभर रहे। उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा को सोमवार को नोएडा के मेट्रो मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उन्हें आज यानी मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सूत्रों ने बताया कि वाड्रा की कुछ जांचें की गईं और उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दूसरी ओर, प्रियंका गांधी 3 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली रवाना हुईं, जहां वे पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगी।