रिहर्सल के दौरान खुली यूपी पुलिस की पोल, आंसू के गोले नहीं दाग पाए जवान

बलिया/नगर संवाददाता : उत्तरप्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। बलिया में दंगा नियंत्रण रिहर्सल के दौरान पुलिस का एक जवान आंसू गैस के गोले दागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आंसू गैस दागा नहीं जा सका और गन फुस्सी निकली। इस रिहर्सल में एसपी भी मौजूद थे।

इस मामले पर एसपी ने कहा कि इसलिए तो ट्रेनिंग करवाई जा रही है ताकि जो भूल गए हैं, वे दोबारा सीख लें। इससे पहले भी संभल के एनकाउंटर का मामला सामने आया था, जब पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए एक जंगल में पहुंची थी और जब बदमाशों पर गोली चलाने की बारी आई तो पुलिस वालों की बंदूक ने धोखा दे दिया था।

जब बंदूक नहीं चली तो दरोगा ने मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालना शुरू कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here