18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, 370 पर विपक्ष करेगा सरकार का घेराव

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने की 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्रालय ने सोमवार को यहां यह सूचना संसद के दोनों सदनों के सचिवालयों को दी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां गत बुधवार, 16 अक्टूबर हुई मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। सूत्रों के अनुसार संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा।

इस दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह संसद का पहला सत्र होगा और इसमें विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
सत्र में अर्थव्यवस्था में मंदी, किसानों की समस्या और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर भी गरमा.गरम चर्चा होगी। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह संसद का दूसरा सत्र होगा। पहले सत्र में सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here