कर्नाटक : परीक्षा में नकल रोकने का अनोखा तरीका, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बेंगलुरु/नगर संवाददाता : कर्नाटक के एक निजी कॉलेज की परीक्षा में नकल रोकने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया। कॉलेज में परीक्षा देते इन छात्रों का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कागज के कार्ड बोर्ड उनके सिरों पर पहना दिए गए।

कुछ लोगो फोटो देखकर चौंक गए तो कुछ लोग इसे मजेदार कह रहे हैं। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज को अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

हावेरी स्थित भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में छात्र नकल नहीं कर पाएं, इसके लिए विचित्र तरीका निकाला गया। कॉलेज में नकल रोकने के लिए स्टूडेंट्स के सिर पर गत्ता पहना दिया गया। साथ ही मुंह की तरफ गत्ते में वर्गाकार छेद किया गया था ताकि स्टूडेंट्स सवाल देख सकें और जवाब लिख सकें। यह पूरा मामला 16 अक्टूबर का बताया जा रहा है।
जिस टीचर की ड्यूटी परीक्षा में निगरानी के लिए लगाई गई थीए वह भी अपनी हंसी रोक नहीं सकीं। परीक्षा के वक्त एक.दूसरे को देख स्टूडेंट्स भी हंसते दिखाई दिए।

इससे पहले इसी साल सितंबर में ऐसा मामला मैक्सिको में देखने को मिला था, जहां पर छात्र-छात्राएं एक दूसरे की नकल करने से रोकने के लिए इसलिए कार्ड बोर्ड पहनाकर परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया था।
छा‍त्रों ने इस तरह पूरी परीक्षा सिर पर कार्ड बोर्ड पहनकर दी। ये फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने भगत सिंह कॉलेज को नोटिस जारी किया है।
कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने नकल रोकने के लिए ऐसी व्यवस्था को निंदनीय बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

मंत्रीजी का कहना है कि किसी को भी छात्रों के साथ जानवरों की तरह बर्ताव करने का हक नहीं है। इससे किसी और तरीके से निपटा जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here