नोबेल विजेता की टिप्पणी के बाद सिब्बल ने किया मोदी पर कटाक्ष, कहा. काम पर लग जाइए

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के कुछ कथनों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अब मोदी को काम पर लग जाना चाहिए और तस्वीरें कम खिंचवानी चाहिए।
सिब्बल ने ट्वीट किया, क्या मोदीजी सुन रहे हैं? अभिजीत बनर्जी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है, आंकड़ों में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है, औसत शहरी एवं ग्रामीण उपभोग घट गया है, जो 70 के दशक के बाद कभी नहीं हुआ और हम सब संकट में हैं। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि काम पर लग जाइए, तस्वीरें कम खिंचवाइए।
गौरतलब है कि भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को वर्ष 2019 के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों के लिए मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here