पोखरण के पास स्कूल बस पलटी, 18 बच्चे और शिक्षक घायल

जोधपुर/नगर संवाददाता : राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार सुबह एक स्कूली बस पलट जाने से उसमें सवार एक शिक्षक और 18 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है लेकिन शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी शिक्षण संबंधी भ्रमण के लिए जा रहे थे, जब पोखरण के पास यह हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है लेकिन शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि 3 स्कूली बस इस शिक्षण संबंधी भ्रमण का हिस्सा थीं और कुल 140 बच्चे इन बसों में सवार थे। उन्होंने कहा, इनमें से एक बस चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और बस पोखरण में एक टोल प्लाजा के पास पलट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here