कोलकाता/नगर संवाददाता : भूटान के खेंतोंगमानी, योनपहुला, तरीसीगांग के समीप भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक भारतीय अधिकारी और भूटानी सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। ये दोनों पायलट और सहपायलट थे।
भूटान सरकार के दैनिक समाचार पत्र कुइनसेल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि यह हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का था और योनपुहला की तरफ जा रहा था। हादसे का कारण अधिक धुंध और मौसम का खराब होना बताया जा रहा है।