एमपी में पेट्रोल 2.91 पैसा, डीजल 2.86 पैसा महंगा, कमलनाथ सरकार 5 ने फीसदी बढ़ाया वैट

भोपाल/नगर संवाददाता : मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने खाली खजाने को भरने के लिए लोगों की जेब पर तगड़ा बोझ डाला है। सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर 5 फीसदी वैट को बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में पेट्रोल के दाम 2.91 पैसा और डीजल 2.86 पैसा करीब बढ़ जाएंगे।
सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 28 फीसदी से बढ़ाकर 33 फीसदी और डीजल पर लगने वाले वैट को 18 फीसदी से बढ़ाकर 23 फीसदी कर दिया है। कमलनाथ सरकार ने वैट में बढोत्तरी का फैसला ऐसे दिन लिया है, जब दिन में ही केंद्र सरकार ने मंदी से निपटने के लिए कई बड़ी घोषणा की थी। इसके साथ ही सरकार ने शराब पर लगने वाले वैट में भी पांच फीसदी की बढोत्तरी कर दी है।

कर्ज के बोझ तले दबी सरकार: मध्यप्रदेश में लगभग 8 महीने पुरानी सरकार इस वक्त कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। सरकार अब तक बाजार से कई बार कर्ज ले चुकी है। ऐसे समय जब प्रदेश में बाढ़ और बारिश से बर्बाद हुए किसानों को मुआवजा देने के लिए सरकार को पैसो की जरुरत है तब सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर टैक्स बढोत्तरी का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here